Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
Agra News” These markets, roads and intersections of Agra have maximum traffic jams…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के पहले कमिश्नर आफ पुलिस ने ट्रैफिक सुधार प्रॉयरिटी बताया है. लेकिन आगरा के वो बाजार और रोड जो दिनभर जाम से जूझते हैं. क्या इससे मिलेगा छुटकारा
आगरा के पहले पुलिस कमिश्नर ने आगरा में ट्रैफिक सुधार को पहली प्राथमिकता बताया है, लेकिन आगरा की कंडीशन कुछ ऐसी है कि यहां सड़क पर चारपहिया गाड़ी खड़ी करके लोग शापिंग के लिए निकल जाते हैं. ये हाल शहर के बाजारेां में भी देख सकते हैं और मुख्य मार्गों यानी एमजी रोड से लेकर अन्य बड़े मार्गों पर भी. यह जाम का सबसे बड़ा कारण हैं. इसके अलावा दुकानदारों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किया जाता है जिससे सड़कें संकरी हो जाती है और आने जाने वाले वाहनों के निकलने के लिए ज्यादा जगह नहीं होती है.
इन बाजारों में हर समय रहता है जाम
न्यू आगरा बाजार
कमला नगर
बल्केश्वर
शाहगंज
रुई की मंडी
फुब्बारा
हींग की मंडी
किनारी बाजार
रावतपाड़ा
इन चौराहों और रोडों पर रहता है जाम
एमजी रोड के हरीपर्वत, सेंट जॉन्स, कलक्ट्रेट और साईं की तकिया सबसे व्यस्ततम चौराहे हैं, यहां रेड लाइट होने पर जाम सा लग जाता है.
न्यू आगरा रोड
टेढ़ी बगिया
रामबाग चौराहा
सिकंदरा चौराहा
बोदला चौराहा
बिजलीघर