आगरालीक्स…आगरा में इस बार 100 साल से अधिक उम्र के मतदाता भी करेंगे वोट. तजुर्बेकार हाथों से लिखेंगे इतिहास. जानें आगरा में कितने हैं 100 प्लस के मतदाता
बुजुर्ग मतदाताओं का रिकॉर्ड भी चौंकाने वाला
लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा मतदाताओं का जो डाटा तैयार किया है, उसमें परदादा-परदादी, नाना-नानी के उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं का रिकॉर्ड भी जारी किया गया है, जो चौंकाने वाला होने के साथ दिलचस्प भी है।
आगरा में 100 प्लस बुजुर्ग मतदाता है 375
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगरा संसदीय सीट (सु.)के बुजुर्ग मतदाताओं का जो आंकड़ा जारी किया है, उसमें 85 से 100 वर्ष आयु वर्ग के 9189 मतदाता हैं। सबसे खास है कि 100 प्लस पार करने वाले मतदाताओं की संख्या 357, जो राजनितिक दुनिया के अपने अनुभवों का निश्चित तौर पर भंडार होंगे। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या भी 7193 है।
फतेहपुर सीकरी में 100 प्लस मतदाता सिर्फ 147
इसी प्रकार फतेहपुरसीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 से 100 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5887 तथा 100 प्लस मतदाताओं की संख्या 147 है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13007 है।
बुजुर्ग मतदाता घर बैठे डाल सकेंगे वोट
बुजुर्गों के लिए फार्म-12 डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के अंदर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराएंगे। भरा हुआ फॉर्म- 12डी प्राप्त किया जाएगा। फॉर्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहां से इसे डाउनलोड करके भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा कराया जाएगा।