Thursday , 6 February 2025
Home आगरा Agra News; Thousands of devotees Parikrama in the 108 Kundiya Mahayagya of Maa Kamakhya…#agranews
आगरा

Agra News; Thousands of devotees Parikrama in the 108 Kundiya Mahayagya of Maa Kamakhya…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में मां कामाख्या के दरबार में जले जगमग ज्योत…156 परिवारों ने दी महामायी के महायज्ञ में आहूति

गुप्त नवरात्रों की षष्ठी के दिन मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ में आज हजारों श्रद्धालुओं ने महामायी के दर्शन कर महामाई के जयकारों संग परिक्रमा लगाई। 156 परिवारों ने महायज्ञ में आहूति दी। यज्ञ कुण्ड पर स्थापित वसुधारा से (घी का कलश से बूंद-बूंद कर गिरता यज्ञ कुम्ण में गिरता घी) महामायी के महायज्ञ की ज्योति मुख्य कुण्ड में अनवरत प्रज्जवलित है। दोपहर में श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक संजय शास्त्री द्वारा श्रीराम कथा का श्रवण व संध्या काल में महारास का आनन्द लिया।

परम पूज्य संत श्री कीर्तिनाथ जी महाराज के नेतृत्व में शास्त्रीपुरम, सुनारी में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां कामाख्या व भैरव बाबा के स्थापित ध्वज व मुख्य हवन कुण्ड की प्रतिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं। परिवार के साथ सम्मलित रूप से हवन यज्ञ में आहूति दी जा रही है। कोई मेवाओं से तो कोई पुष्पों से अपनी श्रद्धा के अनुसार परिक्रमा दे रहा है। आज आयोजन समिति के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने भी अपनि परिवार के साथ महायज्ञ में आहूति दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीप्रसाद अग्रवाल, वंदना मेड़तवाल, गुड्डा प्रधान, राहुल अग्रवाल, शम्भूनाथ चौबे, मुकेश अग्रवाल अवि गोयल, पवन भदौरिया, सुनील पाराशर, खेमसिंह पहलवान, मीना अग्रवाल, जयशिव छोकर, मुन्ना मिश्रा, वीरेन्द्र मेड़तवाल, दिव्या मेढतवाल, सीमा गोयल, रीया आदि उपस्थित थे।

ईको फ्रैंडली है महामायी का दरबार
मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ में सब कुछ ईको फ्रैंडली है। यज्ञशालाओं को बांस, मिट्टी, धान की फूंस व गोबर से निर्मित किया गया है। वहीं परिसर में सजी 56 मूर्तियां भी इन्ही पदार्थों से बनाई गईं हैं। आसाम से आए परम पूज्य संत श्री कीर्तिनाथ जी महाराज की कुटिया भी फूंस व बासों से तैयार की गई है। भोजन स्थल पर पानी के ग्लास, पत्तलों से लेकर हर जगह ईको फ्रैन्डली चीजों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। साथ ही प्रतिदिन 108 कुण्डों से ऊठती महायज्ञ की धूनी भी वातावरण को शुद्ध कर रही है।

भावी पीढ़ी को महायज्ञ से जोड़े, सनातन से परिचय कराएं
आयोजन समिति के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीप्रसाद अग्रवाल ने शहरवासियों से बच्चों को यज्ञस्थल पर लाकर महायज्ञ में आहूति दिवलाने का आग्रह किया। कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से ही भावी पीढ़ी सनातन धर्म और संस्कृति को समझ पाएगी। बेहतर इंसान बनने के लिए शिक्षा के साथ आत्मज्ञान को होना भी जरूरी है।

108 कुण्डीय महयज्ञ 18 फरवरी को संतों का विराट सम्मेलन होगा
मां कामाख्या आयोजन सेवा समिति के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 18 फरवरी संतों को दोपहर 12-2 बजे विराट सम्मेलन, सामूहिक विवाह समारोह व यज्ञोपवित्र (जनेऊ संस्कार) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत के विभिन्न धार्मित स्थलों (काशी, उद्देन, अयोध्या, मिथिला, आसाम, वृन्दावन) के 300 से अधिक साधू संत भाग लेंगे। सनातम धर्म व संस्कृति विषय पर संवाद होगा। 20 फरवरी को महायज्ञ पूर्णाहूति, सम्मान समारोह व भंडारे का आयोजन होगा। 21 फरवरी को सभी स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

Related Articles

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...

आगरा

Agra Weather: Cold winds are sending shivers through Agra. Melting cold at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. रात को और सुबह के...

आगरा

Agra News: Cold storage owners in Agra increased the rates per bag. farmers worried…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने प्रति बोरी रेट बढ़ाए. किसान परेशान…कलक्ट्रेट...