आगरालीक्स…आगरा के हाइवे पर आज तीन एक्सीडेंट, तीन की मौत. लॉयर्स कॉलेनी कट से लेकर रुनकता तक हुए हादसे….
आगरा के हाइवे पर आज तीन एक्सीउेंट में तीन लोगों की मौत् हो गई. लॉयर्स कॉलोनी से लेकर रुनकता तक हुए इन तीनों एक्सीडेंट में महिला और दो युवकों की मौत हुई है. लॉयर्स कॉलोनी कट पर जहां एक महिला ट्रॉला की चेपट में आ गई. मृतक महिला का नाम कोमल बताया गया है. वह मंदिर से घर की ओर जा रही थीं.
वहीं गुरुद्वारा गुरु का ताल पर अलसुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इनमें मनोज नाम के युवक की मौत हुई है जो कि आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला बताया गया है. वहीं दो युवक घायल हुए हैं.
तीसरी घटना रुनकता की है. यहां भी एक एक्सीडेंट में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की मौत हुर्ठ है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है.