Agra News : Three arrested for creating ruckus in Agra #agra
आगरालीक्स….. आगरा की पॉश कॉलोनी के बाहर कार में बैठकर हुडदंग कर रहे थे, स्थानीय लोगों ने परेशान होकर पुलिस को सूचना दी, हुडदंगियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, सिपाही की वर्दी फाड़ दी। तीन अरेस्ट।

आगरा के कर कुंज रोड आवासी विकास कॉलोनी में रविवार आधी रात को एक कार में तीन युवक बैठकर हुडदंग कर रहे थे, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। युवकों से हुडदंग न करने के लिए कहा, आरोप है कि हुडदंगियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
सिपाही की वर्दी फाड़ी
पुलिस कर्मियों ने हुड़दगिंयों को रोका, आरोप है कि पुलिस पर पथराव करने के साथ ही सिपाही संजीव को पकड़ लिया उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस पर पथराव की सूचना पर और पुलिस फोर्स आ गया। पुलिस ने तीनों युवकों को घेर लिया। वहीं, आधी रात को पुलिस पर पथराव और वर्दी फाड़ने के बाद पुलिस फोर्स के पहुंचने से अफरा तफरी मच गई, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ गए।
तीन किए गए अरेस्ट
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि पकड़े गएय युवकों ने अपने नाम सिद्धार्थ शर्मा निवासी सेक्टर नौ आवास विकास कालोनी, विजय त्रिवेदी निवासी ध्रुव नगर बोदला जगदीशपुरा एवं प्रशांत सक्सेना निवासी पश्चिमपुरी बताया है, तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।