Ruckus in both houses of Parliament over Rahul Gandhi’s statement abroad, demand for apology, Rajya Sabha adjourned
नईदिल्लीलीक्स… संसद के बजट सत्र-2023 का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। दोनों सदनों में सत्ता पक्ष ने विदेश में राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया। हंगामा।
राहुल ने देश का अपमान कियाः पीयूष गोयल
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल ने देश का अपमान किया है। कांग्रेस देश में इमरजेंसी लगाने की वाली पार्टी है। इसके नेता विदेश में जाकर कर रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है।
माफी की मांग खारिज, हंगामा, स्थगित
इस पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने माफी की मांग खारिज करते हुए खरगे ने कहा कि राहुल गांधी इस सदन के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में नेता सदन का बयान आपत्तिजनक है। खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है, इसलिए ऐसी बातें कर रही है। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करना पड़ी।
लोकसभा में रक्षामंत्री ने मुद्दा उठाया

लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए।
बजट सत्र का यह चरण 6 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 दिन काम होगा।