आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आठ साल से मां नहीं बनी महिला के 25 बार प्रसव और पांच बार नसबंदी कराने वाले स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी सहित तीन अरेस्ट। एक फरार। ( Agra News : Three arrested in 25 times delivery & 5 times ster.lization in Agra #Agra )
आगरा के सीएचसी फतेहाबाद के गांव नगला कदम की रहने वाली क्रष्णा कुमारी के 2017 के बाद से कोई प्रसव नहीं हुआ लेकिन जननी सुरक्षा योजना के तहत सीएचसी पर प्रसव कराने के लिए मिलने वाले 1400 रुपये और नसबंदी के 2000 रुपये लेने के लिए बड़ा खेल खेला गया। क्रष्णा कुमारी के 2021 से 2023 के बीच 30 महीने में 25 बार प्रसव और पांच बार नसबंदी दिखा दी गईं यह क्रष्णा कुमारी को भी पता नहीं था। आडिट में मामले पकड़े जाने के बाद जांच कराई गई।
2 कर्मचारी सहित तीन अरेस्ट
इस मामले में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जांच के बाद क्रष्णा कुमारी का बैंक एकाउंट खोलने के बाद खाते से पैसे निकालने वाले उसी के गांव नगला कदम के महिला समूह संचालक अशोक कुमार को बुधवार को अरेस्ट कर लिया। उसे साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी फतेहाबाद पहुंची, यहां उसने ब्लॉक एकाउंट मैनेजर नीरज अवस्थी को पहचान लिया उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया। सीएचसी से ही ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गौरव थापा को भी पकड़ लिया गया लेकिन इसी दौरान डाटा आपरेटर गौतम सिंह भाग गया। इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सीएमओ द्वारा थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
सभी सीएचसी के साथ एसएन और लेडी लायल में भी हुआ फर्जीवाड़ा
आडिट रिपोर्ट में सामने आया है कि सीएचसी फतेहाबाद की तरह से ही जिले की सभी 18 सीएचसी के साथ ही एसएन और जिला अस्पताल में भी फर्जीवाड़ा किया गया है इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई हैं।