Agra News: Three miscreants arrested for stealing vehicles, 5 electric scooties recovered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गोदाम से नई इलेक्ट्रिक स्कूटी की चोरी. पुलिस ने तीन बदमाश किए अरेस्ट. 5 स्कूटी बरामद
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम ने चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने अपरोधियों से लूटे गए रुपये बैटरी चलित स्कूटी बैटरी भी बरामद की है.
ये है पूरा मामला
दयालबाग के बसेरा कॉलोनी में कुलदीप रहते हैं. उनका झरना नाला के पास इलेक्ट्रिक बाइक व थ्री व्हीलर्स का गोदाम है. उसके यहां काम करने वाले तीन व्यक्तियों ने स्कूटी व बैटरियां आदि चोरी की थी जिसका थाना ट्रांस यमुना पर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

ऐसे आए पकड़ में
आज थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गढ़ी जीवनराम कॉलोनी में काशीराम योजना के खाली पड़े आवासों से तीनों आरोपियों 1. ओमकार सिंह परमार पुत्र नरेंद्र सिंह परमार निवासी दुर्गा नगर कॉलोनी, एत्माद्दौला 2. अरुन सोनी पुत्र सावल सिंह निवासी लंगड़े की चौकी थाना हरीपव्रत्, 3. फरदीन अली उर्फ शोएब पुत्र यासीन गली निवासी ढेढ़ी बगिया कुबेरपुर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से 5 बैटरी चलित स्कूटी और बैटरी चोरी की है. पूछताछ में बताया कि हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूटी व बाइक आदि वाहन चोरी कर कम दामों में बेच देते हैं.