Agra News: To solve the problem of jam, temporary dividers are being installed on the Tedhi Baghiya crossing…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सबसे ज्यादा जाम इस चौराहे पर लगता है. अब इस चौराहे पर जाम न लगे इसके लिए अस्थाई डिवाइडर लगाने का काम हुआ शुरू…
आगरा में सबसे ज्यादा जाम किस चौराहे पर लगता है…तो इसका कोई सिकंदरा चौराहा जवाब देगा तो कोई शाहगंज, कोई रामबाग चौराहा को बताएगा तो कोई बिजलीघर लेकिन आगरा का टेढ़ी बगिया चौराहा ऐसा चौराहा है जहां अगर जाम लग जाए तो वो आसानी से नहीं खुलता. अगर आप यहां एक बार जाम में फंस गए तो फिर आपका कीमती समय जाम से जूझते हुए ही निकल जाएगा. रामबाग, कालिंदी विहार, खंदौली, जलेसर से आने वाले सभी तेज रफ्तार वाहन यहां आकर थम जाते हैं. बड़े वाहन गुजरने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी ही रहती है लेकिन अब इस चौराहे को जाम से दूर करने के लिए आगरा की यातायात पुलिस द्वारा प्रयास किए जाने शुरू कर दिए गए हैं.

गुरुवार को टेड़ी बगिया चौराहा पर लगने वाले जाम के समाधान के उद्देश्य से अपर पुलिस उपायुक्त यातायात और NHAI के रोड मेनटेनेंस इंजीनियर व उनकी टीम व यातायात निरीक्षक के साथ टेड़ी बगिया चौराहा का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद विचार विमर्श कर टेड़ी बगिया पर आगरा-अलीगढ़ और जलेसर-आगरा रोड के अंबेडकर प्रतिमा तिराहा से 100 फुटा तिराहा तक अस्थाई डिवाइडर का निर्माण NHAI द्वारा किया जा रहा है जोकि दो दिवस में पूर्ण कर लिया जायेगा,साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर सुदृढ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
