Photo News: Science and Art Exhibition held at Agra Public School Vijay Nagar, Students showed their talent through models….#agranews
आगरालीक्स…आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर में लगी विज्ञान व कला प्रदर्शनी. स्टूडेंट्स ने मॉडल्स के जरिए दिखाया अपना टैंलेंट.
आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर में गुरूवार को विज्ञान,सामाजिक विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. स्कूल में प्रदर्शनी का उद्घाटन वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा तथा सेक्रेटरी अनिकेत शर्मा, रिचा शर्मा और जूही शर्मा ने किया. एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स ने विज्ञान, कला तथा सामाजिक विषयों पर अनेक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. प्रदर्शनी में कला, विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित तथा विषयों से संबंधित जानकारी का पूर्ण से समावेश था. बच्चों की प्रतिभा तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन पूर्ण रूप से देखने लायक था.

स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम माहेश्वरी,एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर अनीता कपूर, अकादमिक हेड अनुराधा शर्मा, शीला बहल, मो. फैज़ान, विकास गर्ग, सौरव अग्रवाल, जया शर्मा, मनीष गोयल, अंकित गोयल, पूनम मिश्रा, अर्चना सिंह आदि सभी टीचर्स ने भरपूर सहयोग किया. सभी शिक्षकों तथा बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. स्कूल परिसर में अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी प्रदर्शनी को देखा और सराहा. प्रदर्शनी में गगन यान, कॉमर्स सिटी तथा G-20, के मेगा मॉडल अतिसराहनीय रहे। स्टूडेंट्स ने अपने मॉडल्स में से विश्व, इसरो, स्कूल तथा विज्ञान, कला साहित्य प्रदर्शनी सराहनीय रही.

