Friday , 3 January 2025
Home आगरा Agra News: Today’s temperature in Agra is 47 degrees Celsius. felt up to 50…#agranews
आगराबिगलीक्स

Agra News: Today’s temperature in Agra is 47 degrees Celsius. felt up to 50…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस. महसूस हुआ 50 तक. ऐसा क्यों, क्या आप जानते हैं…

आगरावासी इस समय प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं. नौतपा में आगरा और ज्यादा गर्मी से दहक रहा है. आज सुबह से ही गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा. दिन के समय तो मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हों. जो लोग दिन में बाहर निकले, उन्हें शरीर जलन से झुलसने सा महसूस हुआ. गर्मी के कारण आम जनमानस से लेकर पशु पक्षी भी बेहाल हो गए हैं.

आईएमडी के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस करीब ज्यादा रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 28.9 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

तापमान 47 डिग्री लेकिन महसूस हुआ 50 डिग्री सेल्सियस
आगरा में रविवार को तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मगर सुबह से ही लोग गर्मी से परेशान रहे. सुबह 8 बजे के बाद से ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. दोपहर 12 बजे के बाद ऐसा महसूस हुआ कि आसमान से आग बरस रही हो. बाजारों से लेकर मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगरा में वन क्षेत्र लगातार कम हो रहा है. जहां पहले पेड़ थे वहां बहुमंजिला इमारतें बन गई हैं. इससे गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है. पेड़ न होने से नमी कम हो रही है और धूप में​ निकलते ही लोग पसीने में नहा रहे हैं. इससे वास्तविक तापमान से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक महसूस हो रहा है.

पालीवाल पार्क और दयालबाग में लगती है कम गर्मी
मौसम विभाग द्वारा दर्ज किए जा रहे तापमान और महसूस हो रहे तापमान में फर्क इस तरह भी समझा जा सकता है कि एमजी रोड पर आपको गर्मी ज्यादा लगेगी जबकि पालीवाल पार्क या दयालबाग में घुसते ही आपको गर्मी से थोड़ी राहत महसूस होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि पालीवाल पार्क और दयालबाग में बड़ी संख्या में पेड़ हैं.

Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 26/05/24) 46.8
Departure from Normal(oC) 3.9
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 26/05/24) 28.9
Departure from Normal(oC) 2.1

Related Articles

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Eight daughters of Agra selected in UP cricket team…#agra

आगरालीक्स…आगरा कीं आठ बेटियों का यूपी क्रिकेट टीम में चयन, पढें कौन—कौन...

बिगलीक्स

Aligarh’s Badal lodged in Pakistan jail. Crossed the border without visa and passport for girlfriend

आगरालीक्स…अलीगढ़ का बादल पाकिस्तान की जेल में बंद. गर्लफ्रैंड के लिए बिना...

बिगलीक्स

Agra News: The shocking story of Arshad of Agra confused the police. Police can do narco test…#agranews

आगरालीक्स…मां और चार बहनों की हत्या करने वाले आगरा के अरशद की...

आगरा

Agra News: The grand stage of Mahanatya Chakravyuh will be decorated for the first time in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आगरा में महाभारत के कृष्ण नितिश भारद्वाज पेश करेंगे ‘चक्रव्यूह’....