Agra News : Top 5 SGST Payers Companies of Agra, PNC highest tax payer#Agra
आगरालीक्स..( Agra Businessman News ) . ये हैं आगरा की एसजीएसटी जमा करने वाली टॉप 5 कंपनियां, एक कंपनी ने पिछले साल की तुलना में दो गुना जीएसटी जमा की, जानें। ( Agra News : Top 5 SGST Payers Companies of Agra, PNC highest tax payer)
आगरा में वित्तीय वर्ष 2023 24 में 2566.86 करोड़ रुपये का एसजीएसटी जमा किया गया है। इसमें से 50 कारोबारियों ने ही 1148.98 करोड़ रुपये जमा किया है। इस तरह 56 प्रतिशत एसजीएसटी आगरा के 50 कारोबारियों ने जमा किया है।
पीएनसी का सबसे ज्यादा एसजीएसटी , पिछले वर्ष से दोगुना
आगरा के राज्यसभा सांसद नवीन जैन के भाई की कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक ने आगरा में सबसे ज्यादा 335.21 करोड़ रुपये एसजीएसटी जमा किया है। जबकि पिछले साल 179.87 करोड़ रुपये जीएसटी जमा किया था, इस तरह पिछले साल की तुलना में दो गुना जीएसटी जमा किया गया है। पीएनसी प्रदेश की एसजीएसटी जमा करने वाली कंपनियों में चौथे स्थान पर है।
ये हैं टॉप 5 कंपनियां
मैसर्स पीएनसी इन्फ्राटेक, 335.21 करोड़
एशियन पेंटस लिमिटेड 185.16 करोड़ रुपये
अशोक आटो सेल्स लिमिटेड 76.84 करोड़ रुपये
मैसर्स इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड 76.03 करोड़
ब्रंदावन एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 48.20 करोड़ रुपये