Taj Mahal News : Water Bottle allowed in Taj Mahal after 19 days to all tourist#Agra
आगरालीक्स .( Agra, Taj Mahal Tourism News) ..ताजमहल में पानी की बोतल ले जाने पर लगाई गई रोक हटी, अब सभी पर्यटक ताजमहल के अंदर मुख्य गुंबद तक ले जा सकेंगे पानी की बोतल। ( Taj Mahal News : Water Bottle allowed in Taj Mahal after 19 days to all tourist)
आगरा में सावन के सोमवार पर हिंदूवादी संगठनों ने ताजमहल को तेजोमहादेव मानते हुए गंगाजल चढ़ाने का दावा किया था, इसके लिए पानी की बोतल में गंगाजल ले जाने के बाद मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल से पानी डालते हुए दावा किया था कि गंगाजल चढ़ाया है। इसके बाद एएसआई ने मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी थी। गर्मी और उमस में पानी की बोतल पर रोक लगने से पर्यटक परेशान हो रहे थे।
19 दिन बाद हटाई गई रोक
शनिवार को पानी की बोतल ले जाने पर रोक हटा दी गई। 19 दिन बाद ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पर्यटक पानी की बोतल लेकर गए। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि मुख्य गुूंबद पर पानी की बोतल ले जाने से रोक हटा दी है।