Agra News: Agra’s land mafia Chetan Jadaun’s property worth more
Agra News: Traders kept the market closed in protest against GST action, later opened…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जीएसटी की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश. बालूगंज बाजार को बंद किया. कहा—एक साथ 7—8 जीपें और पुलिस वाहन आने से फैल जाती है दहशत
बालूगंज के आटो स्पैयरस के दुकानों पर बुधवार को जीएसटी विभाग द्वारा गई गयी छापेमारी कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है और आज इसका असर देखने को मिला. व्यापारियों ने इस कार्रवाई के विरोध में आज बाजार नहीं खोला. बाजार के अध्यक्ष व महामंत्री ने आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल को भी मामले की जानकारी दी. इस पर टीएन अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी गण बालूगंज बाजार पहुंचे. वहां पर उपस्थित व्यापारियों से मिलकर उनकी परेशानी को समझा.

अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1- को मोबाइल लगाया और उनसे कार्यवाही के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे उनका कहना था कि विभाग कार्यवाही कें नाम पर बाजारों में दहशत फैला कर व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर रहे है. एक साथ 7-8 जीपें और पुलिस वाहन बाजारों में आने से दहशत फैलती है. बात होने के बाद बाजारों को खोल दिया गया. शुक्रवार दोपहर तीन बजे जीएसटी कार्यालय जयपुर हाउस पर ग्रेड 1- को ज्ञापन दिया जायेगा और व्यापारी अपनी समस्याओं से रुबरू होंगे.