आगरालीक्स…आगरा के व्यापारियों ने की इनकम टैकस की दरों में बदलाव की मांग. आयकर छूट सीमा बढ़ाने के साथ दिए ये सुझाव
आगरा के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री और वित् मंत्री से मांग की है कि मौजूदा समय में बढ़ती महंगाई और मंदी से पीड़ित व्यापारियों के हित में बजट में इनकम टैक्स की दरों में थोड़ा बदलाव किया जाए. आयकर छूट सीमा बढ़ाई जाए जिसके लिये कुछ सुझावों को भेजा जा रहा है.
1- सभी आयकर दाताओं कें लिये आयकर की छूट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख किया जायें ।
2- 5 लाख से 10 लाख तक की आय पर इंकम टैकस दर 10% की जायें जिससे अधिक से अधिक संख्या में टैक्स पेयर अपनी इंकम पर टैक्स भर सकेंगे ।
3- सीनियर सिटीजन की 50 हजार की छूट को 1 लाख किया जायें ।
4- टैक्स पेयर को उसके टैक्स देने कें अनुसार रिटायर मेंट के समय पेंशन दी जायें ।
5 – आयकर कीं धारा में 80C में छुट 1-50 लाख की जगह 3 लाख की जायें व सीनियर सिटजन के लिये 5 लाख की जायें।
6- आगरा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से केवल पोलयूशन रहित उधोग लगाने की अनुमति हैं ऐसे में सरकार से अनुरोध है कि सरकार ऐसा कोई बड़ा उधोग यहाँ लगाया जायें जिससे यहाँ हजारों लोगों को रोजगार मिल सकें।
मांग करने वाले
अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़, गागनदास रामानी, नितेश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, जयप्रकाश अग्रवाल, रमन लाल गोयल, भगवान दास बंसल, तरूनसिंह, राकेश बंसल, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राजेश सिंघल आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.