आगरालीक्स ….आगरा में एमजी रोड के चौराहों सहित प्रमुख चौराहों पर लोग रेड लाइट में जाम में फंस रहे हैं, इससे बचने के लिए रेड सिग्नल का समय कम करने और ग्रीन सिग्नल का बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
शुक्रवार को विकास भवन में हुई बैठक में राज्यमंत्री, विधि एवं न्याय, भारत सरकार प्रो.एसपी सिंह बघेल ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चौराहें पर लगे सिग्नल के समय में बदलाव करने के लिए कहा गया है। रेड सिग्नल का समय कम होने से ज्यादा देर वाहन नहीं रुकेंगे, ग्रीन सिग्नल का समय बढ़ाने के लिए कहा गया है।
इन विषयों पर बैठक में हुई चचा
माह दिसम्बर 2022 तक मानव दिवस सृजन का भौतिक लक्ष्य- 25.06 लाख के सापेक्ष 32.66 लाख मानव दिवस सृजित कर 130.32 प्रतिशत की प्रगति अर्जित की गई तथा 84515 श्रमिकों द्वारा, कार्य की मांग की गई, जिसमें मांग के सापेक्ष शत-प्रतिशत श्रमिकों को कार्य आवंटित कर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मस्टर रोल निर्गत कर दिये गये हैं। मनरेगा के अन्तर्गत गौशाला का निर्माण हेतु विगत बैठक की अनुपालन आख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बताया गया कि जनपद के 15 ब्लाकों में 60 गौशालाओं का निर्माण जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा, जिसमें पिनाहट व अछनेरा में वृहद गौशालायें निर्माणाधीन हैं। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह व श्री छोटेलाल वर्मा ने गौशालाओं के रख-रखाव व साफ-सफाई पर बैठक में आपत्ति जताई गई, जिसमें कौलाराकला गौशाला की व्यवस्था देख रहे एन0जी0ओ0 को बदलने के निर्देश दिए गये तथा यह भी निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शहर के समाजसेवियों, विभिन्न धार्मिक संस्थाओं की बैठक बुलाकर उनके माध्यम से गौशालाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक में गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वहां गौकाष्ठ, वर्मी कम्पोस्ट तथा विभिन्न उत्पाद निर्माण की सम्भावना तलासने के भी निर्देश दिए। मनरेगा योजना के अन्तर्गत ही विभिन्न माइनरों से गूल की खुदाई तथा विभिन्न पुराने नालों व माइनरों की खुदाई कर उनकी लम्बाई बढ़ाने पर विचार किया गया।
बैठक में दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में 340 प्रशिक्षार्थियों को ऑन-जॉब ट्रेनिंग पूर्ण कराके जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विकास भवन पर प्रमाण पत्र दिए जायें। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा में बताया गया कि उक्त में 206 आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंको को अग्रसारित किये गये हैं, जिनमें से बैंको द्वारा 80 ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करते हुए ऋण वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 24 मार्गों के निर्माण कार्य प्रगति पर है, उक्त हेतु एत्मादपुर विधायक डा0 धर्मपाल सिंह ने निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंटो का प्रयोग तथा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की बात रखी तथा बताया कि कार्य पूर्ण होने की समय सीमा निकलने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।