Agra News: Jhulelal Jayanti will be celebrated with pomp in Shastripuram, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शास्त्रीपुरम में बनेगा भगवान श्री झूलेलाल जी का मंदिर. इस बार धूमधाम से मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती
पूज्य सिंधी पंचायत शास्त्रीपुरम की जनरल बैठक नंदिनी रेस्टोरेंट में हुई, जिसमें पिछले एक साल के आय- व्ययों का लेखा जोखा पंचायत के सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया तथा आगामी 23, मार्च को होने वाले चेटीचंड महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें सुबह आरती के साथ दोपहर में भव्य भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, शाम को झांकियों और बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकालने की सहमति हुई। शोभा यात्रा पश्चिम पुरी होते हुए शास्त्रीपुरम तिकोनिया पार्क से भ्रमण करते हुए बल्केश्वर घाट पर ज्योति विसर्जन के साथ संपन्न होगी।

पंचायत के महामंत्री नरेश बत्रा ने बताया शास्त्रीपुरम में झूलेलाल जयंती बहुत ही धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी, जिसमें सिंधी कल्चर की झलक मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी, बैठक में अध्यक्ष नानक चंद्र, नरेश बत्रा, भारत वाधवानी, आनंद कुमार, नारायण दास, एम डी चावला, सागर चावला,विक्रम मोहनानी, कपिल आयलवानी आदि मौजूदगी रही