Agra News: Tribute to the women power of Mathur Vaish Samaj in Navsamvat Samaroh in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नवसंवत्सर समारोह में किया माथुर वैश्य समाज की नारी शक्ति को नमन.
सत्य सनातन धर्म का प्रतीक है नवसंवत्सर। ऋतु परिवर्तन के साथ नवउल्लास देता है ये नववर्ष। सामूहिक हवन, ध्वजा रोहण के साथ इसे मनाते हुए युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से परिचित कराएं। केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका डॉ प्रवीण गुप्ता ने इस उद्बोधन के साथ षष्ठम माथुर वैश्य केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक एवं नवसंवत्सर समारोह काे संबोधित किया। रविवार को पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ हवन, ध्वजा गीत एवं स्वागत के साथ हुआ। केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका डॉ प्रवीण गुप्ता, कंचन, अवनीश, अनीता अनूप और ममता सुधीर ने दीप प्रज्जवलित किया। केंद्रीय अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष पुष्पा रामनरेश सहित गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, फतेहाबाद, फिरोजाबाद, दिल्ली आदि शहरों से आयीं मंडल प्रमुख एवं मंडल मंत्राणियों का सम्मान किया।

11 मंडलों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को उत्साह से संचारित करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुयीं, जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रही निधि मनीष गुप्ता द्वारा श्री दुर्गा सप्तशति पर आधारित कथक की प्रस्तुति। कार्यक्रम में माथुर वैश्य सभा के मंडलाध्यक्ष अशाेक कुमार, अनुशासन समिति अध्यक्ष डॉ प्रवीण गुप्ता, शालिनी, शाेभा, नीलम, पद्मा, नीलम, पारुल, बाला, चंचल, उर्मी, नविता, रश्मि, ललतेश, अनीता, रीता, गीता, भारती, प्रीति आदि उपस्थित रहीं।