Agra News: Higher officials inspected Ujala Cygnus Rainbow Hospital under AmericaCares India Foundation’s Project Parivartan…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में अमेरिकेयर्स इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षण, एंटीबायोटिक्स के प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण पर मिला प्रोत्साहन
एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल के बेहतर प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण को लेकर उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में लगातार कार्यक्रम चलाया जाता है। बेहद आवश्यक होने पर ही एंटीबायोटिक्स इस्तेमाल हों और अस्पताल के कोने—कोने को संक्रमण रहित बनाया जा सके इसके लिए समय—समय पर कार्यशालाएं और कर्मचारियों को अभ्यास कराया जाता है। अमेरिकेयर इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत दो उच्च अधिकारियों सीनियर एसोसिएट एशिया एंड यूरेशिया प्रोग्राम्स अमेरिकेयर्स ब्रिटनी शॉल और प्रोजेक्ट परिवर्तन के मेडिकल आॅफिसर डॉ. अमित परोहा ने उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को परखा। इसमें उन्हें सभी व्यवस्थाएं ए—वन श्रेणी की मिलीं।
अस्पताल कीं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने अस्पतालों में इनफेक्शन कंटोल कितना जरूरी है इस पर विस्तार से चर्चा की। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने अतिथियों को महिलाओं में एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल एंड आॅब्स गायनी से जुड़ी अपनी पुस्तक भेंट की। इस पुस्तक को हाल ही में हैदराबाद में रिलीज किया गया था। रेनबो आईवीएफ के निदेशक डॉ. नीहारिका मल्होत्रा और डॉ. केशव मल्होत्रा ने स्टाफ को समय—समय पर आने वाली जानकारियों से अवगत रहने को कहा। रीजनल बिजनेस हैड, वेस्टर्न यूपी, उजाला सिग्नस हैल्थकेयर दिव्य प्रशांत बजाज ने कहा कि साफ—सफाई एवं बेहतर प्रबंधन व्यवस्था से अस्पतालों में संक्रमण की आशंका को दूर किया जा सकता है।
संचालन मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. राजीव लोचन शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ दुबे, डॉ. प्राची गुप्ता, डॉ. आकांक्षा अरोड़ा, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. प्रकाश पुरसनानी, डॉ. आहद, डॉ. पल्लव गुप्ता, महाप्रबंधक राकेश आहूजा, एचआर प्रबंधक लवकेश गौतम आदि उपस्थित थे।