आगरालीक्स…आगरा में डेंगू के दो और मरीज मिले. वायरल, खांसी जुकाम की भी चपेट में आ रहे लोग. एसएन और जिला अस्पताल की ओपीडी में लग रही लाइनें…
मौसम में आ रहे बदलाव के कारण आगरा में वायरल बीमारियों के साथ डेंगू के केस भी मिलना शुरू हो गए हैं. आज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. एटा निवासी 21 वर्षीय युवती को बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया था. इसके अलावा आगरा के गढ़ी भदौरिया में रहने वाले 30 वर्षीय युवक को भी तेज बुखार आने पर एसएन में भर्ती कराया गया. इन दोनों में ही डेंगू की पुष्टि हुई है. फिलहाल एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन डेंगू मरीज भर्ती हैं. सीएमओ के अनुसार जिले में अब तक 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.
वायरल के मरीज बढ़े
मौसम बदलने के कारण लोग वायरल बुखार और खांसी जुकाम की चपेट में आ रहे हैं. बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा बीमारी बढ़ी है. प्राइवेट अस्पताल हों या फिर एसएन और जिला अस्पताल की ओपीडी, यहां मरीजों की लाइनें लग रही हैं.