Agra News : Two patient of leptospirosis in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में लेप्टोस्पाइरोसिस का एक और मरीज मिला है, यह बीमारी कुत्ता, बिल्ली सहित पालतू जानवरों के पेशाब से फैलती है।
एसएन मेडिकल कॉलेज में फतेहाबाद की रहने वाली 55 साल की महिला मरीज में लेप्टोस्पाइरोसिस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इससे पहले एसएन में 35 साल की कलाल खेरिया की रहने वाली महिला में लेप्टोस्पाइरोसिस की पुष्टि हुई थी।
इस तरह फैलती है बीमारी
एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. अंकुर गोयल का कहना है कि यह एक बैक्टीरिया से फैलने वाली बीमारी है। पालतू पशुओं, खासतौर से कुत्ता, बिल्ली के टॉयलेट में इस बीमारी को फैलाने वाले बैक्टीरिया होते हैं, ये बैक्टीरिया स्वच्थ व्यक्ति के शरीर में मुंह, आंख नाक के माध्यम से पहुंच जाता है। बैक्टीरिया के शरीर में पहुंचते ही स्वस्थ्य व्यक्ति संक्रमित हो जाता है। बीमारी का इलाज भी है, इसकी दवाएं भी हैं।
पैरों में होता है दर्द, पेशाब में खून
लेप्टोस्पाइरोसिस बीमारी से पीड़ित मरीजों के पैरों में दर्द होता है, पीलिया की शिकायत के साथ ही पेशाब में खून आता है।