Agra News: Two unauthorized ambulances parked outside hospitals in Agra seized…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अस्पतालों के बाहर खड़ी अनाधिकृत एंबुलेंस वसूलती हैं मनमाफिक किराया. मरीजों तीमारदारों की मजबूरी का उठाया जाता है फायदा. दो एंबुलेंस सीज
आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा मेडिकल कॉलेज व,अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के बाहर अनाधिकृत रूप से खड़ी होने बाली निजी अस्पतालों की एंबुलेंस को हटाए जाने के कड़े निर्देश दिए थे,जिसके अनुपालन में आज एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के आसपास सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग तथा परिवहन विभाग द्वारा निजी एम्बुलेंसों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
इस अभियान के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज के आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप से खड़ी पाई गईं 02 एंबुलेंस को सीज किया गया। इस कार्यवाही से प्राइवेट अस्पतालों की निजी एंबुलेंस के चालक भाग खड़े हुए। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा। अभियान में सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज,आगरा के इमरजेंसी के पास, मेडिकल कालेज के अन्दर, लेडी लायल ,जिला महिला अस्पताल के पास, प्राइवेट अस्पतालों की एंबुलेंस का निरीक्षण किया गया तथा 02 एंबुलेंस पर चालान व सीज की कार्यवाही की।