आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में हुए अंडर 17 फुटबॉल मैच. आगरा सहित इन शहरों की टीमें जीतीं…
आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में आज अंडर 17 के फुटबॉल मैच खुले गए. पहला मैच लखनऊ और प्रयागराज के बीच खेला गया जहां लखनऊ ने प्रयागराज को 3—2 से हराया। दूसरा मैच कानपुर नॉर्थ और कानपुर साउथ के बीच खेला गया. यह मैच ड्रॉ साबित हुआ। तीसरा मैच बरेली और झांसी के बीच खेला गया है जहां बरेली ने झांसी को 4 —0 से हराया.
चौथा मैच गाजियाबाद और लखनऊ के बीच खेला गया, जहां लखनऊ ने गाजियाबाद को 1—0 से हराया। पांचवा मैच मेरठ और प्रयागराज के बीच खेला गया है, जहां मेरठ ने प्रयागराज को 3—1 से हराया। छठवां मैच कानपुर नॉर्थ और वाराणसी के बीच खेला गया है जहां वाराणसी ने कानपुर नॉर्थ को 2—0 से हराया। सातवां मैच लखनऊ और झांसी के बीच खेला गया जहां लखनऊ ने झांसी को 6—1 से हराया। आठवां मैच आगरा और गोरखपुर के बीच खेला गया। आगरा ने 2—0 से गोरखपुर को हराया. प्रबल ने 43 मिनट और 53 मिनट में गोल दर्ज किया।