Agra News: Union Minister of State Ramdas Athawale came to see the Taj Mahal with his family…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल देखने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले. परिवार के साथ किया ताज और आगरा किला का दीदार. राहुल गांधी और प. बंगाल में हिंसा पर भी बोले…
केंद्रीय राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी आफ India के अध्यक्ष रामदास अठावले मंगलवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचकर परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया. इसके बाद वे आगरा किला भी देखने के लिए पहुंचे. रामदास अठावले ने इस दौरान राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने को सही ठहराया और बिहार और पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए नीतीश कुमार और ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया.

मंगलवार दोपहर को केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ आगरा पहुंचे. उन्होंने परिवार के साथ सबसे पहले ताजमहल का दीदार किया और फोटो खिंचाए. इसके बाद आगरा किला भी देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने ताजमहल के बारे में कहा कि ताजमहल बहुत खूबसूरत और दुनिया का आश्चर्य स्मारक है. वो पहले भी ताजमहल देख चुके हैं और परिवार की जिद पर दोबारा घूमने आए हैं. मंत्री ने परिवार और बच्चों के साथ जमकर फोटोग्राफी करवाई और ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी ली. वे करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल में रहे और इसके बाद होटल के लिए निकल गए. उनके भ्रमण के दौरान ताज सुरक्षा पुलिस, पर्यटन थाना और सीआईएसएफ की टीम भी मौजूद रही.