आगरालीक्स…आगरा के सिंधी बाजार अग्निकांड का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल. लाखों के हुए नुकसान को देखा. जानिए क्या कहा
आगरा के सिंधी बाजार से आगे मार्केट में 21 मई को कपड़ा, दवाई, फुटवेयर व्यवसाई कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में व्यापक आगजनी हुई थी। सूचना मिलने पर आज आगरा से प्रवास पर बनारस निकलने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल जी निवास से दोपहर 3 बजे पहुंचे और दुकानों के हालात का जायजा लिया।
एसी फटने से हुए विस्फोट ,आगजनी से हुए नुकसान और तबाही को देखा और पीड़ित कारोबारियों से वार्ता कर उनसे अनुमानित धनहानि के आंकलन की जानकारी ली ।स्थानीय बाजार कमिटी से लक्ष्मण किंकर,गोविंद राम ,वासुदेव आदि से भेट की और वास्तु स्थिति जानी। हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मंत्री ने आश्वस्त किया कि दुकानों से संबंधित बीमा कंपनियों के अधिकारियों, जिला प्रशासन, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भीषण अग्निकांड से हुई धनहानि और रोजी रोटी के संकट को संज्ञान में लाकर मुआवजा दिलवाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
पीड़ित व्यापारियों में जयंत कुमार,अक्षय गुप्ता,ललित कुमार, करन खन्ना,पंकज मूलचंदानी, अशोक कुमार ,अरुण गुप्ता,अजय जैन,असलम खान,स्थानीय दुकानदारों में गोविंद राम,लक्ष्मण किंकर,वासुदेव मायानी,प्रकाश मायनी,पुनीत कालरा,हरपाल सिंह,भाजपा महानगर मंत्री नवीन गौतम,आगरा लोकसभा मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल आदि उपस्थित रहे।