Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Unity Mall will be built in Agra, there will be food court in the mall…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बनेगा यूनिटी मॉल, मॉल में होंगे फूड कोर्ट..
आगरा सहित तीन शहरों में यूनिटी मॉल बनाने का प्रस्ताव यूपी सरकार की ओर से प्रस्तावित हैं. आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में इसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इसमें मुख्य सचिव ने कहा कि यूनिटी मॉल का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण, मेक इन इंडिया, ओडीओपी प्रयासां को बढ़ावा देना तथा स्थानीय हस्तशिल्प उत्पाद एवं स्थानीय रोजगार सृजन करना है.
यूनिटी मॉल के संचालन के संबंध में एक ज्वाइंट कमेटी का गठन किया जाए.उन्होंने कह कि यूपी में कुल तीन यूनिटी मॉल, लखनऊ, आगरा एवं वाराणसी में प्रस्तावित हैं. आगरा में भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है. यूनिटी मॉल में राज्यों द्वारा अपने ओडीओपी उत्पादों, जीआई उत्पादां, हस्तशिल्प उत्पादों व अन्य राज्यां के ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी तथा बिक्री की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि मॉल् में आने वाले लोगों को खाने—पीने की सुविधा कराने के लिए फूड कोर्ट भी खुलवाए जाएं.