Agra News: University students in gave self-employment training to women…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने महिलाओं को दी स्व—रोजगार की ट्रेनिंग. कैसे छोटी—छोटी चीजों से खोल सकते हैं अपना रोजगार
कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशानुसार गृह विज्ञान संस्थान की एमएससी एक्सटेंशन एजुकेशन एवं एमए की छात्राओं द्वारा प्रसार शिक्षा विभाग के महिला परामर्श संगठन के अंतर्गत महिला अध्ययन केंद्र मे ट्रेनिंग एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को स्व-रोजगार हेतु आम का अचार, हरी मिर्च एवं नींबू,लिसोड़े का अचार,चावल एवं सूजी के पापड़, चिवड़ा नमकीन, मुरमुरे कि नमकीन,गर्म मसाला तथा कसूरी मेथी, धनिया एवं पुदीना को सुखाकर कैसे आगे के लिए संरक्षित किया जाये आदि की ट्रेनिंग दी गई। महिलाओं ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया तथा कार्यक्रम का लाभ उठाया।
कार्यक्रम संस्थान की निदेशिका प्रो अचला गक्खऱ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सयोजन प्रो.अर्चना सिंह के द्वारा किया गया, उन्होंने महिला अध्ययन केंद्र द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु विभिन्न कौशलपरक एवं रोजगारपरक कार्यक्रमों की जानकारी दी। महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत विभिन्न तरह के अचार , पापड़, नमकीन,बनाना बताया गया। महिलाओं ने उत्साह के साथ कार्यकम में भाग लिया।
कार्यक्रम संचालन शिक्षिका डॉ.अनुपमा गुप्ता ने किया और कम संसाधनों का उपयोग करके स्वयं का व अपने परिवार का उत्थान कैसे कर सकते हैं,के बारे में उन्हें बताया। कार्यक्रम में अन्य शिक्षिकाएं डॉ. ममता सारस्वत, डॉ.रश्मि शर्मा, डॉ.नेहा सक्सैना, डॉ.दीप्ति सिंह,डॉ.प्रीति यादव, प्रिया यादव, , अनन्या त्यागी,कनुप्रिया उपस्थित रहे।