आगरालीक्स…आगरा में 27 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा. पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा. केंद्र का कोना—कोना होगा सीसीटीवी की नजर में
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त यानी कल से शुरू हो रही है. आगरा के 27 केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारी कर ली गई है. परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है. परीक्षा केंद्र का कोना—कोना सीसीटीवी से लैस होगा. परिसर के साथ ही परीक्षा कक्ष में भी कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस लाइन से इन सभी कैमरों के फुटेज को लाइव देखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो भी परीक्षार्थी अनैतिक गतिविधि या नकल करते हुए दिखेंगे, उनकी केंद्र व्यवस्थाप को कंट्रोल रूम से कॉल करके जानकारी दी जाएगी.
ये होगी सुरक्षा व्यवस्था
केंद्रों पर एक केंद्र व्यवस्थापक, एक पुलिस प्रभारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एजेंसी की टीम के प्रभारी के अलावा किसी पर मोबाइल नहीं होगा. परीक्षा कक्ष में कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा. आधार कार्ड बिना वाले परीक्षार्थियों की ई केवाईसी की जाएगी. जिनके पास आईडी नहीं होगी, उन्हें केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा ट्रेजरी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, यहां से प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा में भेजे जाएंगे.
परीक्षा से दो घंटे पहले एंट्री
सुबह 10 बजे की पहली पाली की परीक्षा के लिए 8 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. इस दौरान तीन स्तर पर चेकिंग की जाएगी. प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड दिखाना होगा. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं होगा, वह चालक लाइसेंस या पासपोर्ट दिखा सकते हैं. इनकी ई केवाईसी होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.