Agra News : UPEIDA, Agra employee died in accident on Agra-Lucknow expressway #Agra
आगरालीक्स …..आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, कार में मारी टक्कर, एक की मौत।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यूपीडी की गाड़ी गश्त करती है, सोमवार सुबह आगरा लखनऊ आ रही बस खराब हो गई। बस खराब होने की सूचना पर यूपीडी की टीम पहुंची, उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की और एक यूपीडा कर्मी बस चालक से पूछताछ करने के लिए गया, यूपीडी की गाड़ी खड़ी हुई थी।

हादसे में एक की मौत
यूपीडा की गाड़ी खड़ी थी, उसमें कर्मचारी दिनेश चंद्र, दिनेश कुमार और संतोष कुमार बैठे हुए थे। पीछे से कैंटर ने गाड़ी में टक्कर मार दी, हादसे की सूचना पर यूपीडा की टीम और पुलिस फोर्स पहुंच गया। घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया, हादसे में यूपीडा कर्मी दिनेश चंद्र की मौत हो गई। जबकि दो घायल हैं।