Alert: Cyber crimes are happening due to digital wedding invitations…#agranews
Agra News: Uttar Pradesh’s Entrepreneur Convention will be held in Agra, Chief Minister will address entrepreneurs from 60 districts…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फेस्टिव सीजन से पहले उद्यमियों का होगा महाधिवेशन. आगरा सहित यूपी के 1500 से अधिक उद्यमी सीएम के सामने रखेंगे अपनी समस्याएं और बात
न सिर्फ देश की राजनीति में अपितु देश के आर्थिक विकास में उत्तर प्रदेश की भूमिका जितनी महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण है प्रदेश का औद्योगिक विकास और विस्तार। इस विषय पर चिंतन− मनन होगा उप्र उद्यमी महाधिवेशन में। 11 अक्टूबर 2023 को लघु उद्योग भारती उप्र द्वारा उद्यमी महाधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। महाधिवेशन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। बुधवार को खंदारी− बाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में उप्र उद्यमी महाधिवेशन के आमंत्रण पत्र विमोचन एवं उद्घाेषणा समारोह का आयोजन किया गया।
उपाध्यक्ष उप्र लघु उद्योग निगम लि. एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग (दर्जा राज्यमंत्री) ने बताया कि 11 अक्टूबर को आगरा में पहली बाद प्रदेशभर के लघु उद्यमियों का महाधिवेशन होगा। फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में होने वाले आयोजन में प्रदेश के 60 जिलों से 1500 से अधिक लघु उद्यमी सहभागिता करेंगे। लघु उद्यमी महाधिवेशन निश्चित रूप से प्रदेश के आर्थिक विकास को नवीन दिशा और दशा देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रदेश में संचालित लघु उद्योगों के विस्तार और विकास एवं नवीन उद्योगों की स्थापना पर चर्चा की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने कहा कि महाधिवेशन में सहभागिता करने वाले 1500 से अधिक लघु उद्यमी अपने− अपने क्षेत्र के विकास, समस्या और भविष्य पर चिंतन करेंगे। प्रदेश के औद्योगिक विकास को कैसे विस्तारित किया जाए इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन लिया जाएगा। प्रदेश सचिव कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल ने कहा कि महाधिवेशन में लघु उद्योगों द्वारा प्रदेश को लगातार विकास के रथ पर आगे बढ़ाए जाने पर चिंतन होगा। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद भी आएंगे। साथ ही सरकार के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
आगरा जिला इकाई द्वारा आयोजन को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है।
आमंत्रण पत्र विमोचन एवं उद्घाेषणा समारोह के अवसर पर उपाध्यक्ष उप्र लघु उद्योग निगम लि. एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग (दर्जा राज्यमंत्री), प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ब्रज संभाग अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, जिला महामंत्री राजीव बंसल आदि उपस्थित रहे।
तीन सत्रों में होगा उप्र उद्यमी महाधिवेशन
लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने बताया कि लघु उद्योग महाधिवेशन तीन सत्रों में आयोजित होगा, जिसमें पहले सत्र में प्रदेशभर से आए उद्यमी अपने− अपने संभाग की जानकारी देंगे। साथ ही भविष्य की योजना और लक्ष्य तय करेंगे। दूसरे सत्र में प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के साथ वार्ता की जाएगी जिसमें लघु उद्योगों की स्थापना या संचालन में आने वाली समस्याओं को रखा जाएगा। तीसरे सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री जी प्रदेश के सभी 60 जिलों से आए उद्यमियों को संबोधित करेंगे और उद्योगों के विस्तार पर मार्गदर्शन देंगे।