आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दीपावली पर सुरक्षा के लिए बाजारों में एक हजार पुलिस कर्मी तैनात, पुराने बाजार में वाहन प्रतिबंधित, एमजी रोड पर वाहन खड़े करने पर कार्रवाई, बनाए पार्किंग स्थल। देखें।
आगरा में दीपोत्सव के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है, पुराने बाजार से लेकर एमजी रोड पर भीषण जाम लग रहा है। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाजारों में एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ( Agra News : Vehicle not allowed in old markets, Parking for MG road & Route diversion #Agra )
पुराने बाजार में वाहनों पर रोक
सबसे ज्यादा भीड़ पुराने बाजार रावतपाड़ा, बिजलीघर, किनारी बाजार, लुहार गली में रहती है, इसके लिए अलग से रूट डायवर्जन किया गया है। पुराने बाजार में वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिससे जाम ना लें।
एमजी रोड के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल
एमजी रोड पर शोरूम के चलते सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग से जाम लग रहा है। इसे देखते हुए पुलिस ने पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं। दीवानी चौराहे के सामने खाली जगह, सूरसदन और नगर निगम परिसर में पार्किंग व्यवस्था की गई है जिससे वाहन एमजी रोड पर सड़क पर ना खड़े हो सकें।
दिनांक 30.10.2024 से 03.11.2024 तक आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था को निम्न स्थानों से डायवर्जन किया गया है जिसका विवरण निम्नवत हैं-
यातायात हेल्प० नं०-9548524141