आगरालीक्स …Agra News : आधी रात को वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित, आगरा में 2189 वक्फ संपत्तियां, देखें इन संपत्तियों का क्या है हाल। पुलिस की इमाम, मुतवल्ली के साथ बैठक
आगरा में 2189 वक्फ संपत्तियां हैं, इसमें से 2168 सुन्नी वक्फ और 28 शिया संपत्तियां हैं। आगरा का सबसे बड़ा वक्फ शाही जामा मस्जिद का है। वक्फ संख्या 74 से लेकर 94 तक है, इसमें 450 से अधिक दुकानें हैं, अकबरी मंस्जिद के नीचे सराफा की 28 दुकानें हैं।
हर महीने पौने दो लाख का किराया
शाही जामा मस्जिद वक्फ संपत्तियों में 70 प्रतिशत से अधिक किराएदार गैर मस्लिम हैं। हर महीने इनसे करीब पौने दो लाख रुपये किराया आता है। यह किराया वर्तमान मूल्य का 10 प्रतिशत है। यहां पुराने बाजार में दुकानों का किराया 30 से 40 हजार रुपये है तो वक्फ की दुकानों का किराया दो से तीन हजार रुपये प्रतिमाह है। कई दुकानों का किराया तो 500 रुपये ही है। संगीता टॉकीज रोड स्थित सैयद मीर अकबर अली रिजवी मरहूम वक्फ में 22 दुकानें हैं, 20 दुकानें गैर मुस्लिम के पास हैं ।