Agra News Video : Building collapse in city station road Agra, 5 trapped #agra
आगरालीक्स…. आगरा में जर्जर बिल्डिंग भर भरा कर गिरी, पांच लोग दबे।
आगरा के सिटी स्टेशन रोड, घटिया आजम खां में गुरुवार सुबह बिल्डिंग भर भरा कर गिर गई। बिल्डिंग के मलबे में पांच लोगों के दबने की आशंका है, स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
रास्ता बंद कर चल रहा रेस्क्यू आपरेशन
जर्जर बिल्डिंग के गिरने से मलबे में पांच लोगों के दबे होने की आशंका है, सिटी स्टेशन रोड को बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चला रही है। मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई है।