Agra News Video : Man murder his 27 year old sister in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में मार्केट में भाई ने अपनी ही बहन की गोली मार कर हत्या कर दी, एसपी सिटी विकास कुमार ने हत्या के पीछे का कारण बताया, वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के भोगीपुरा, शाहगंज में निक्कू चौधरी अपनी बहन पूनम चौधरी 26 साल, विधवा भाभी नीरू चौधरी और बड़ी बहन दीपा के साथ रह रहे थे। पिता यतेंद्र चौधरी और मां मुन्नी के साथ ही बड़े भाई रूपेश की मौत हो चुकी है। परिवार की एक मार्केट है, इसी मार्केट में घर है और करीब 10 दुकाने हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाई ने की हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शनिवार सुबह पूनम चौधरी खड़ी हुई थी, नीरू चौधरी दुकान का ताला लगा रही थी, वहीं निक्कू चौधरी खड़ा था। उसने नीरू चौधरी के गोली मारी, गोली के छर्रे हाथ में लगी। इसके बाद पूनम चौधरी पर तीन से चार गोली चलाई, गोली मारकर हत्या करने के बाद निक्कू चौधरी फरार हो गया।
संपत्ति के साथ ही अन्य विवाद भी
एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के चलते निक्कू चौधरी ने बहन पूनम चौधरी की हत्या की है, सुबूत जुटाए जा रहे हैं। इसके साथ ही एक और कारण सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पूनम चौधरी जिस युवक से शादी करना चाह रही थी परिवार के लोग उसका विरोध कर रहे थे, इसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, कई बार परिवार के लोग पूनम चौधरी को समझा भी चुके थे।