Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News: Seventh All India Padyatra started from Vrindavan reached Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के इस्कॉन मंदिर पहुंची वृंदावन से बैलगाड़ी में विराजमान भगवान गौरनिताई संग आल इंडिया पदयात्रा. तीन दिन आगरा में होगा भ्रमण…
वृन्दावन से प्रारम्भ हुई सातवीं ऑल इंडिया पदयात्रा आगरा पहुंची
मृदंग-मंजीरे संग हरिनाम संकीर्तन करते हुए आज ऑल इंडिया पदयात्रा कमला नगर स्थित इस्कान (श्रीजगन्नाथ मंदिर) पहुंची। जहां पुष्प वर्षा कर पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। बैलगाड़ी में विराजमान भगवान गौरनिताई और श्री प्रभुपाद जी की प्रतिमा संग हरिनाम संकीर्तन पर झूमते गाते भक्तजन तीन दिन आगरा के विभिन्न श्रेत्रों में भ्रमण करेंगे। उसके उपरान्त पदयात्रा धौरपुर-ग्वालियर होते हुए उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी।

पदयात्रा के सुबह लगभग 8.30 बजे मंदिर पहुंचने पर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने स्वातीवाचन (स्वागत श्लौक) गाकर स्वागत किया। इसके उपरान्त श्रीजगन्नाथ भगवान की आरती की गई। बताया कि 1975 में श्रीप्रभुपाद जी के आदेश पर भारत का भ्रमण करने के लिए पदयात्रा प्रारम्भ की गई थी। उद्देशय हरिनाम, ग्रंथ और प्रसाद को भारत के गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाना था। 1975 से अब तक 6 ऑल इंडिया पदयात्राएं पूर्ण हो चुकी हैं। यह सांतवी पदयात्रा है, जिसका शुभारम्भ वृंदावन से लोकनाथ गोस्वामी महाराज के नेतृत्व में हुआ। इस सातवीं पदयात्रा का समापन सम्भवतः 2024 में प्रयागराज में महाकुम्भ में पहुंचने पर होगा। तीन दिन बाद पदयात्रा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी जो लगभग डेढ़ से दो माह में उज्जैन पहुंचेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से राहुल बंसल, कमल नयन विमल नयन, ओमप्रकाश अग्रवाल, त्रिलोकचंद अग्रवाल, अमित मित्तल, अर्चना कुकरेजा, राजीव मल्होत्रा, हर्ष कटाना, श्रुति बंसल आदि उपस्थित थे।