आगरालीक्स… आगरा में भाजपा की महिला पार्षद के भतीजे का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी। हालांकि परिजन वीडियो को पुराना बताया जा रहा है।

आगरा में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें छत पर भाजपा की महिला पार्षद का भतीजा लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके साथ महिला पार्षद का बेटा भी बताया जा रहा है। बुधवार को सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही कमेंट आने लगे।
पुलिस जांच में जुटी
फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हो गई, पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों के परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा लाइसेंसी हथियार है और पुराना वीडियो है जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही का मीडिया से कहना है कि शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आख्या भेजी जाएगी।