Bhai Dooj 2022 on 27th October, shubh Muhurt #agra
आगरालीक्स …भाई दूज (यम द्वितीया) कल 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जानें भाई दूज का मुहूर्त

भाई दूज तिलक मुहूर्त
भाई दूज पर भाई को तिलक करने के लिये राहुकाल के समय को अशुभ माना जाता है।
27 अक्टूबर गुरूवार के दिन सर्वार्थसिद्धि योग प्रातः 6:41 बजे से अपराह्न 12:10 बजे तक इस दिन तुला राशि मे सूर्य शुक्र बुध और केतु का चतुर्ग्रही योग भी बन रहा है। इस समय तुला की संक्रांति भीचल रही होगी इस दिन राहू-काल दोपहर 01:30 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक रहेगा। इस समय मे भाई-दूज नहीं मनाना चाहिये।
भाई-दूज तिलक मुहूर्त:
प्रातः काल शुभ के चौघड़िया में 06:29 बजे से 07:52 बजे तक।
दिवाकाल चर-लाभ-अमृत के चौघड़िया मुहुर्त में 10:39 बजे 02:55 बजे तक,
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250