Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News Video: STF & Drug Department raid, More than Rs 1 crore sample medicine seize #agranews
आगरालीक्स …आगरा में स्पेशल टास्क फोर्स और ड्रग डिपार्टमेंट की टीम की बड़ी कार्रवाई, कई सालों बाद एक करोड़ से अधिक की सैंपल की दवाओं का जखीरा जब्त, हॉकर सहित कई हिरासत में। वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा में एसटीएफ और ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को ताजगंज क्षेत्र के बाग खिन्नी महल में बासुदेव कुशवाह के घर पर किराए पर कमरे लेकर सैंपल की दवाओं का अवैध कारोबार कर रहे हॉकर पर कार्रवाई की। टीम ने कमरों को खुलवाया, कमरों में सैंपल की दवाओं का जखीरा मिला। टैबलेट, सीरप से लेकर इंजेक्शन और ब्रांडेड कंपनी की दवाएं मिली। कार्टन के साथ ही बोरों में दवाएं भरी हुई थी। इसके साथ ही टीम ने शमसाबाद रोड स्थित राधे कृष्ण धाम कॉलोनी में छापा मारा। यहां भी कई कमरों में टीम को सैंपल की दवाएं मिली हैं। एक ही सॉल्ट की अलग अलग कंपनी की सैंपल की दवाओं की बड़ी मात्रा मिली है।
हर रोज आती थी दवाएं और सप्लाई होती थी
पूछताछ में सामने आया है कि मोनू नाम के युवक द्वारा सैंपल की दवाओं का अवैध कारोबार किया जा रहा था। आटो से हर रोज दवाएं गोदाम में लेकर आता था, यहां से दवाओं की सप्लाई की जाती थी। सुबह से रात तक दवाओं की सप्लाई आटो और बाइक से हॉकर करते थे।
एक करोड़ से अधिक की दवाएं
ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा, कपिल शर्मा के साथ ही कई टीम दवाओं को सीज कर रही हैं, एक करोड़ से अधिक की सैंपल की दवाएं बताई जा रही हैं। दवाओं की गणना होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इसके साथ ही कई लोगों को पूछताछ के लिए टीमों ने हिरासत में लिया है।