Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Agra News : Vigilance team nabs Joint Director Secondary Education Agra for taking Rs 3 Lakh Bribe#Agra
आगरालीक्स ….आगरा में एक बड़े अधिकारी को विजिलेंस टीम ने तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया। कार में ले रहे थे रिश्वत, टीम ने दबोचा। ( Agra News : Vigilance team nabs Joint Director Secondary Education Agra for taking Rs 3 Lakh Bribe)
आगरा के पंचकुइयां में संभागीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक का कार्यालय है। शनिवार शाम को विजिलेंस की टीम ने संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को कार्यालय के बाहर कार में तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उनके खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। ( Agra News )
10 लाख रुपये मांगी थी रिश्वत
एसपी विजिलेंस शगुन गौतम का मीडिया से कहना है कि आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय पाल सिंह डीसी वैदिक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक हैं, आठ महीने पहले उनकी नियुक्त गलत बताते हुए शिकायत होने पर वेतन पर रोक लगा दी थी। इस मामले की जांच संभागीय शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को सौंपी गई। आरोप है कि आरपी शर्मा ने शिक्षक अजय पाल सिंह की सही रिपोर्ट लगाकर वेतन दिलवाने के लिए 10 लाख रुपये मांगे थे।
तीन लाख रुपये रिश्वत देते ही किया अरेस्ट
शिक्षक अजय पाल सिंह ने संभागीय शिक्षा निदेशक द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस की टीम से की, टीम ने जांच के बाद संभागीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को पकड़ने के लिए जाल विछाया। संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने शिक्षक अजय पाल को शाम को कार्यालय पर बुलाया।कार्यालय के बाहर कार में बैठे संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को शिक्षक अजय पाल सिंह ने तीन लाख रुपये रिश्वत ली,वहां पहले से खड़ी विजिलेंस की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।