Agra News : Villagers Opposes Satsangi in Poiya Ghat #agra
आगरालीक्स …आगरा में सत्संगियों पर डूब क्षेत्र में कब्जे का आरोप, सत्संगी और ग्रामणी आए आमने सामने। तारबंदी कर ग्रामीणों का रास्ता रोका।
आगरा में पोइया घाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह 9.30 बजे 10 से 12 गाड़ियों और लोडिंग वाहनों में भरकर भारी संख्या में सत्संगी खासपुर गांव के खेतों पर पहुंचे। आरोप है कि उपले, भूसा व पशु चारा लूट लिया। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया करीब दो घंटे तक हंगामा चला। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि ीांडारे के नाम पर हाजरों की संख्या में सत्संगियों ने ग्रामीणों के खेतों में बुर्जी, झोपड़ी सहित अन्य सामान तहस नहस कर दिया। विरोध करने पर धमाकाया और डराया।
अवैध निर्माण नहीं ढहाए
पोइया घाट पर अवैध निर्माण के मामले में डीएम नवनीत सिंह चहल को निर्णय लेना था लेकिन उनका तबादला हो गया। इस पर निर्णय नहीं हुआ है और अवैध निर्माण नहीं ढहाया गया है।