आगरालीक्स …आगरा से फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी, खेरिया एयरपोर्ट तक अपने वाहन से जा सकेंगे।
इसके लिए अुर्जन नगर गेट पर एक एकड़ में विजिटर शेड बनाया जा रहा है, इसी साल नवंबर तक विजिटर शेड का काम पूरा हो जाएगा।
खेरिया एयरपोर्ट से बेंगलूरू, अहमदाबाद, भोपाल, लखनऊ के लिए फ्लाइट की सुविधा है। खेरिया एयरपोर्ट तक पहुंचने में यात्रियों को समस्या हो रही है, फ्लाइट में बैठने के लिए यात्री अर्जुन नगर गेट पर पहुंचते हैं। यहां से बस से उन्हें खेरिया एयपोर्ट के टर्मिनल तक ले जाया जाता है। इसी तरस से खेरिया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से बाहर आने के लिए भी बस से आते हैं इसके लिए उन्हें इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में खेरिया एयरपोर्ट तक अपने वाहन से जाने की मांग की जा रही थी।
एक एकड़ में बनेगा विजिटर शेड

इस मामले में कमिश्नर अमित गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक की। एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक एए अंसारी के अनुसार, विटिर शेड बनाने के लिए एक एकड़ जमीन मिल गई है। अगले चार महीने में नवंबर तक विजिटर शेड बनकर तैयार हो जाएगा। शेड बनने के बाद यात्री पहचान पत्र जमा करने निजी वाहन से टर्मिनल तक जा सकेंगे।
टर्मिनल तक अपने वाहन से जा सकेंगे यात्री
कमिश्नर अमित गुप्ता का कहना है कि विजिटर शेड बनने के बाद यात्री अपने वाहन से खेरिया एयरपोर्ट के टर्मिनल तक अपने वाहन से जा सकेंगे। यात्री सुविधाओं के साथ सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है।