Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News : Water logging, No electricity & Other problem in 28 Cowsheds# Agra
आगरालीक्स …आगरा मंडल की 155 गौशालाओं का 38 टीमों ने निरीक्षण किया, 28 गौशालाओं में मिली कमी। होगी कार्रवाई
आगरा मंडल में मंडलस्तरीय अधिकारियों से 155 गौशालाओं का निरीक्षण कराया गया।

निरीक्षण में मौके पर गौशालाओं में कमियां यथा जलभराव के कारण गौशालाओं में कीचड़, हरे चारे हेतु गौचर भूमि गो आश्रय स्थल से लिंक की गई है परन्तु उस पर हरे चारे का रोपण नहीं किया गया है, जल निकासी की उचित व्यवस्था नही है, नन्दी व गाय को अलग-अलग रखने की व्यवस्था नही है, कुछ आश्रय स्थलों में विद्युत संयोजन नही है, कुछ स्थलों में भूसा निम्न श्रेणी का पाया गया, कुछ स्थलों पर पर्याप्त शेड नही है, कुछ शेडों में मरम्मत की आवश्यता है, गौवंश में शत-प्रतिशत टैगिंग नही की गयी है आदि का उल्लेख किया गया ।
28 गौशालाओं में मिली कमी
आगरा की 10 गो आश्रय स्थलों, जपनद के 06 गौ आश्रय स्थलों, जनपद फिरोजाबाद के 06 गौ आश्रय स्थल एव जनपद मैनपुरी के मथुरा 06 गौ आश्रय स्थल, इस प्रकार मण्डल के कुल 28 गौ आश्रय स्थलों में कमियाँ पायी गयी हैं. इसके लिये दोषी अधिकारी, कर्मचारियों एवं गो आश्रय स्थलों के संचालक , केयर टेकर के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही व सम्बंधित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश समस्त जिलाधिकारी एंव मुख्य विकास अधिकारियों को निर्गत किये जाने के साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि पायी गयी कमियों को दुरस्त कराते हुए दिनांक 12 सितम्बर 2023 तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। आगामी माह में कराये जाने वाले सत्यापन में कमियां पुनः पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।