आगरालीक्स…आगरा में कल से बदल सकता है मौसम. बारिश के बन रहे आसार. तापमान में भी आएगी कमी. भीषण गर्मी से मिल सकती है राहत…
अगर सबकुछ ठीक रहा तो कल से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. भीषण गर्मी की मार झेल रहे आगरावासियों के लिए मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में शनिवार से बादल छाने और बारिश के आसार बन रहे हैं. इससे तापमान में भी कमी आएगी और लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. हालांकि आज भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. सुबह से ही चटकीली धूप निकली जो कि दोपहर को बर्दाश्त नहीं हो रही थी. दोपहर बाद बादल छाए और कुछ जगह बारिश होने की भी सूचना मिली लेकिन इससे उमस और बढ़ गई.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.