आगरालीक्स…पीवीसी पैनल, फाॅल सीलिंग पहली पसंद हैं, यह सीलन से छुटकारा ही नहीं दिलाते घर को आकर्षक भी बनाते हैं, एफ एंड आई डेकोर के गौरव जैन ने उस वाइड रेंज के बारे में बताया जिससे आप नए साल में अपने घर को नया लुक दे सकते हैं
आगरा में बदलते दौर में घरों के डिजाइन, उनकी सजावट में भी काफी बदलाव आ चुका है। आज के समय में सीलन, खराब दीवारें, छतें आपके घर की सुंदरता में दाग नहीं लगा सकतीं। इससे निजात पाने के लिए पीवीसी वाॅल और फाॅल सीलिंग जैसे विकल्प हैं। कमलानगर, दयालबाग, विजय नगर, गांधी नगर काॅलोनी समेत शहर के कई क्षेत्रों में इस काम से लोगों के घरों को आकर्षक बना रहे एक्सपर्ट गौरव जैन कहते हैं कि पीवीसी पैनल या फाॅल सीलिंग जैसे विकल्प केवल सीलन से ही छुटकारा नहीं दिलाते बल्कि यह आपके घर को खूबसूरत भी बनाते हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ समय में डिमांड में बहुत तेजी आई है और अब अधिकांश घरों में आपको इस तरह का वुडन वर्क मिलता है। गौरव ने बताया कि हालांकि बड़ी संख्या में लोग अभी पीवीसी पैनल और फाॅल सीलिंग जैसे विकल्पों के बारे में ही जानते हैं लेकिन जब वे हमारे पास आते हैं तो हम उन्हें एक ऐसी वाइड रेंज से रूबरू कराते हैं जिसे देखने के बाद लोग अपने घरों को भी इसी तरह सजाने की इच्छा जाहिर करने लगते हैं।
ये रहे ऑप्शन
गौरव बताते हैं कि आज के समय में जिसने भी नया घर खरीदा है, खरीदने की सोच रहा है या पुराने घर को ही रिनोवेट कराना चाहता है होम डेकोर को जरूर चुनता है। इसकी वजह है घर को स्टाइलिश लुक देना। जो भी लोग एफ एंड आई होम डेकोर को चुनते हैं उनके पास पीवीसी वाॅल पैनल, वाॅल पेपर्स, लौवर्स, एसपीएचसी, वुडन फ्लोर, मार्वल शीट्स, वर्टिकल गार्डन, ड्यूरो फ्लोर, फ्लोरिंग, मैटेलिक पैनल्स, फाइव जी लौवर्स की एक वाइड रेंज उपलब्ध है।
एफ एंड आई एप पर भी उपलब्ध है वाइड रेंज
एफ एंड आई डेकोर का एक आॅफिस ए-530, अग्रवाल सेवा सदन के बराबर, मुगल रोड पर है जबकि दूसरा शोरूम 32डी/229ए/3 अल्का कुंज, कमलानगर में है। इसके अलावा एफ एंड आई होम डेकोर अपने ग्राहकों को एन से होम डेकोर ऐसेसरीज और इंटीरियर सेलेक्ट करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से प्ले स्टोर में जाकर एफ एंड आई होम डेकोर एप इंस्टाॅल करना है। अधिक जानकारी के लिए एफ एंड आई होम डेकोर के यूट्यूब चैनल, वेबसाइट एफ एंड आई डेकोर डाॅट इन पर विजिट और मोबाइल नंबर 9319725976 पर भी संपर्क कर सकते हैं।