आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सुहागरात पर पत्नी पति को दूध पिलाने के साथ खुद भी पीना चाहती थी लेकिन दूध नहीं मिला। थाने पहुंच गया मामला। ( Agra News : Wife complaint, My husband not give glass of Milk)
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में 140 मामले पहुंचे। अभी हाल में हुई शादी का भी एक मामला पहुंचा। पत्नी का कहना है कि उसे रात में दूध पीकर सोने की आदत है लेकिन पति घर पर उसे दूध नहीं देता है। हर रोज की तो छोड़ दो, सुहागरात वाले दिन जब पत्नी अपने पति को दूध पिलाती है, उसके लिए भी दूध नहीं दिया। इसे लेकर आए दिन पति पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है।
घर पर आता है एक लीटर दूध
काउंसलिंग में पत्नी ने कहा कि घर पर एक लीटर दूध आता है लेकिन उसे एक गिलास भी दूध भी नहीं मिलता है। इसके बाद पति की काउंसलिंग की गई। उसने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है, एक लीटर दूध घर पर आता है, उसे वह अपने माता पिता को दे देता है। इसलिए उसे दूध नहीं मिल पाता है। काउंसलिंग में पति ने कहा कि वह पत्नी को हर रोज एक गिलास दूध देगा, इसके बाद दोनों में समझौता हो गया। परिवार परामर्श केंद्र पर आए 140 मामलों में से 20 में समझौता हो गया।