Agra News: Wife taken hostage for dowry in Agra, police freed her…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हैरान करने वाला मामला. दहेज के लिए पत्नी को किया कमरे में बंद, बाहर से लगा दिया ताला. एक साल पहले हुई है शादी
आगरा में दहेज को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ससुरालियों ने एक विवाहिता को कमरे में कैद कर लिया और उसे बंधक बनाकर कमरे के दरवाजे पर ताला लगा दिया. किसी तरह इसकी खबर मायके वालों को लगी तो वे पुलिस को लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे और यहां पुलिस की मौजूदगी में कमरे से विवाहिता को बाहर निकाला. पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.

ये है पूरा मामला
मामला नाई की मंडी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले इमरान की शादी एक साल पहले मंटोला की रहने वाली फराह के साथ हुई थी. दोनों के बीच कुछ दिन रिश्ता ठीक चला लेकिन बाद में अनबन होने लगी. इमरान जूते का काम करता है. पत्नी का आरोप है कि शुक्रवार को जब इमरान काम पर गया तो उसे घर के अंदर कैद कर गया और बाहर से मकान पर ताला लगा गया. विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला के बंधक होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां देखा महिला अंदर बंद थी. पुलिस ने बंधन मुक्त कराकर महिला को परिजनों को सौंपा है. आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.