Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Agra News : Woman lodge FIR against husband for misbehaving for girlfriend #agra
आगरालीक्स ….गर्लफ्रेंड के चंगुल में फंसा पति, गर्लफ्रेंड के इशारों पर नाचता है पति, पत्नी ने लगाए आरोप, सुहागरात पर मारे ताने, नहीं बनाए संबंध।

आगरा के सदर थाने में युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाए हैं कि फरवरी 2020 में जामनगर, गुजरात निवासी विनोद से शादी हुई थी। विदा होने के बाद वह ससुराल पहुंची। आरोप है कि सुहागरात वाले दिन ही पति ने पत्नी पर ताने मारे, कहा कि वह उसके मैच की नहीं है। उसकी गर्लफ्रेंड ज्यादा सुंदर है, पत्नी से कहा कि शादी होने से गर्लफ्रेंड नारात है। आरोप है कि पति गर्लफ्रेंड के डर से उसके साथ संबंध भी नहीं बनाता है।
बाहर ले जाने पर गर्लफ्रेंड से लगता है डर
युवती का आरोप है कि वह पति के साथ बाहर घूमने जाने के लिए कहती है तो वह मना कर देता है। कहता है कि उसे बाहर साथ ले जाने में शर्म लगती है। वह उसे अपने साथ बाहर घूमाने ले जाए तो गर्लफ्रेंड को पता चला तो वह गुस्सा हो जाएगी और बात नहीं करेगी।
ससुरालीजनों ने भी नहीं दिया साथ
युवती का आरोप है कि पिता ने शादी में 10 लाख रुपये खर्च किए थे। उसका पति अब उसे खर्च चलाने के लिए भी पैसे नहीं देता है और पांच लाख रुपये मांग रहा था। रुपये मांगने पर मारपीट की, सुसराल बालों से कहा तो उन्होंने भी साथ नहीं दिया। युवती आगरा लौट आई है, इस मामले में युवती की तहरीर पर पति, सास ससुर पर घरेलू हिंसा, दहेज के लिए उत्पीड़न सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।