Agra News : SGST Survey on SSL Payal in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एसजीएसटी का एसएसएल पायल पर 24 घंटे सर्वे चला, 4 करोड़ का अंतर मिला। 15 लाख रुपये डीआरसी से जमा कराए हैं।
एसजीएसटी की टीम ने बुधवार दोपहर में चौबेजी का फाटक स्थित सुशील चौहान की फर्म एसएसएल पायल पर सर्वे किया। टीम ने स्टॉक की जांच की, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम को जांच में बोगस फर्मों से खरीद और आईटीसी मिसमैच के अलावा लेखा पुस्तिका में बाहर से खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड मिला है।
15 लाख रुपये जमा कराए
एसजीएसटी पोर्टल पर गड़बड़ियों के आधार पर की गई सर्वे की कार्रवाई में टीम ने 15 लाख रुपये जमा कराए हैं। टीम में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू प्रमोद दुबे,ख् एसआईवी से जेपी सिंह, आरएन मिश्रा कमलेश तिवारी आदि मौजूूद रहे।