Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News: Grand opening of dental and cosmetic clinic CosmoDent in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में डेंटल और कॉस्मेटिक क्लीनिक CosmoDent की हुई ग्रांड ओपनिंग….
आज आगरा के एमजी रोड पर स्थित अखिलेश टॉवर में डॉ. नताशा यादव के नए क्लिनिक “CosmoDent – डॉ. नताशा का डेंटल और कॉस्मेटिक क्लिनिक” का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह क्लिनिक पहले समर्पण ब्लड बैंक, दिल्ली गेट, आगरा पर स्थित था, जिसे अब एक नई पहचान और स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। इस नए क्लिनिक में दंत चिकित्सा के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उन्नत कॉस्मेटिक और लेजर उपचार की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
इस शुभ अवसर पर सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, रामगोपाल सिंह, डीसीपी सिटी सूरज राय, विधायक धर्मपाल सिंह, उद्यमी सुधीर यादव, शिक्षा निदेशक संजय यादव, साइंटिफिक पैथोलॉजी के डॉ. अशोक शर्मा, अनिल अग्रवाल, सुधीर यादव, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. अनिल वर्मा, क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जॉयस साइलस और कई अन्य डॉक्टर, अधिकारियों और राजनेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डॉ. नताशा यादव ने कहा, “CosmoDent क्लिनिक का उद्देश्य न केवल दंत चिकित्सा में उत्कृष्टता प्रदान करना है, बल्कि लोगों की चेहरे की सुंदरता को उन्नत और सुरक्षित तरीकों से बढ़ाने का भी है।”
उन्होंने बताया कि इस नए क्लिनिक के उद्घाटन के उपलक्ष्य में सभी सेवाओं और उपचारों पर 25% की विशेष छूट भी दी जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने क्लिनिक की सुविधाओं का निरीक्षण किया और इसकी उन्नत तकनीकों और सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर शहर के प्रमुख डॉक्टरों और नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और डॉ. नताशा यादव को उनकी इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी।