आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुई लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागोजीज पर कार्यशाला. टीचर्स को दिए इफैक्टिव कम्युनिकेशन इम्प्रूव करने के गुर
सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागोजीज विषय पर सीबीएसई द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जीडी गोइनका के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ व रिसोर्स पर्सन के रूप में रंजीता रानी व सोनू नैयर का स्वागत व सम्मान किया गया. मुख्य अतिथि ने लर्निंग आउटकम्स एवं पेडागोजीज की महत्ता को समझाते हुए कहा कि सीखने की क्षमता ऐसा कौशल है जिससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और अभिव्यक्ति की क्षमता में सुधार होता है व सुव्यवस्थित ढंग से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं. उन्होंने शिक्षकों को इफैक्टिव कम्युनिकेशन इंम्पूर्व करने के गुर भी सिखाए. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा एवं शिक्षण कौशल से परिचय कराना था जिससे शिक्षक व स्टूडेंट्स को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक तथा व्यवहारिक क्षेत्र में सफल बना सके.
इस अवसर पर डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी टीचर्स से अनुरोध किया कि वे सभी स्टूडेंट्स को नैतिक एवं भारतीय संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान करें. उन्होंने कार्यशाला को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों, शिक्षकों को कुशल नागरिक एवं योग्य सामाजिक नागरिक बनाने के लिए इस तरह की कार्यशालाएं कारगर साबित होती हैं. रिसोर्स पर्सन के रूप में रंजीता रानी एवं सौनू नैयर ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए अपने विचार प्रकार किए तथा इंटरेक्टिव कम्यूनिकेशन के माध्यम से सीखने सिखाने की प्रक्रिया पर भी जोर दिया. समापन कार्यवाहक प्रधानाचार्य रितु सिंह ने किया. डीन एकेडमिक्स एचएल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 60 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. मंच का संचालन आनंदिता चौहान ने किया. इस अवसर पर संदीप सक्सैना, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवल प्रताप सिंह सहित सभी टीचर्स का सहयोग रहा.